गणेश विसर्जन को लेकर आज बदला रहेगा शहर का यातायात, इन रास्तों पर हुई नो एंट्री, दिए गए वैकल्पिक मार्ग
अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते मंगलवार को नौ मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
- अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से वह समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहे के पीछे से कैसरबाग बस अड्डा जा सकेंगी।
सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी। वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी।
- चौक-डालीगंज पुल की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेंगे। ये क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर जाएंगे।
- डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहे गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर जा सकेंगे।
-टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेंगे।
- निराला नगर की ओर से आईटी चौराहा, विवि मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। आईटी चौराहे से बाएं, दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज-डालीगंज की ओर जा सकेंगे।
- कैसरबाग, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से जा सकेंगे।
- हजरतगंज चौराहा व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाहन सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर जा सकेंगे।
- हनुमान सेतु-नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि आईटी चौराहे होकर जा सकेंगे।