केरल राज्य की आर्थिक हालत खराब हम पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम नहीं करेंगे केरल सरकार का बयान

State-news, rajyo-se, news-asr, keral, pertol, diesel, केरल राज्य की आर्थिक हालत खराब हम पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम नहीं करेंगे केरल सरकार का बयान,

केरल राज्य की आर्थिक हालत खराब हम पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम नहीं करेंगे केरल सरकार का बयान

पेट्रोल और डीजल पर एक्सट्रा टैक्स में कटौती नहीं करने के राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए केरल राज्य के वित्त मंत्री बोले कि 
केरल ने पिछले 6 वर्षों से ईंधन पर स्टेट टैक्स में वृद्धि नहीं की है बल्कि एक बार कमी ही की गई थी। 

आगे बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 
राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी और हाल की आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए कई वित्तीय राहत पैकेज भी शुरू किए हैं तथा महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की है। 
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य द्वारा पेट्रोल और डीजल के लिए लागू कर ढांचे अलग-अलग हैं।

बालगोपाल ने कहा, ‘इसलिए, राज्य को फिर से कर कम करने की आवश्यकता नहीं है.जब केंद्र डीजल और पेट्रोल के लिए अपने कर में क्रमशः 10 रुपये और 5 रुपये की कमी करता है तो केरल में यह वास्तव में 12.30 रुपये और 6.56 रुपये कम हो गया है।’

राज्य सरकार में वित्त मंत्री ने दावा किया कि इसमें से अतिरिक्त 2.30 रुपये और 1.56 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल राज्य के खाते में थे और इसलिए यह कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि केरल ने टैक्स कम नहीं किया है। 

टैक्स कटौती की मांग करने वाले विपक्षी गठबंधन कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (U D F) की आलोचना करते हुए वित्त मंत्री  बालगोपाल ने कहा कि 

ओमन चांडी की पूर्ववर्ती सरकार ने कर में 13 गुना वृद्धि की थी। विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी द्वारा केंद्र की तर्ज पर ईंधन पर कर कम नहीं करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना के बाद मंत्री का स्पष्टीकरण आया है।