बाप और बेटी के प्यार ने करवाई माँ की हत्या

पुलिस ने गुरुवार को इस मामले को उजागर करते हुए और महिला के दूसरे पति नवीन कुमार (33) और महिला की बेटी युविका रेड्डी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला का दूसरा पति नवीन कुमार जिम ट्रेनर है और उसने लड़की को एक मॉडल बनाने का वादा किया था. युविका बी कॉम की स्टूडेंट है और नवीन के साथ जिम में ट्रेनिंग ले रही थी.

बाप और बेटी के प्यार ने करवाई माँ की हत्या

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से ऐसा मामला सामने आया है जहां, बेटी के प्यार में पड़े सौतेले पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी. ये हत्या सिर्फ संपत्ति के बंटवारे के लिए की गई है ताकि दोनों लग्जरी लाइफ जी सकें. पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला है कि सौतेले पिता और बेटी के बीच में अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. इसलिए दोनों ने मिलकर एक चाल चली और लग्जरी लाइफ जीने के लिए अमीर मां की हत्या करा दी.

पुलिस ने गुरुवार को इस मामले को उजागर करते हुए और महिला के दूसरे पति नवीन कुमार (33) और महिला की बेटी युविका रेड्डी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला का दूसरा पति नवीन कुमार जिम ट्रेनर है और उसने लड़की को एक मॉडल बनाने का वादा किया था. युविका बी कॉम की स्टूडेंट है और नवीन के साथ जिम में ट्रेनिंग ले रही थी. पुलिस ने कहा कि महामारी के दौरान जिम बंद होने के बाद, नवीन उसे घर पर ही ट्रेनिंग दे रहा था. पहली शादी से अर्चना को एक बेटी और एक बेटा था. उनके दिवंगत पिता एक रियाल्टार थे और उनके पास बेंगलुरु के जिगनी इलाके में 40 करोड़ रुपए की संपत्ति थी.

मां के साथ चल रहे विवाद के बीच बेटी और सौतेले पिता लग्जरी लाइफ नहीं जी पा रहे थे क्योंकि जिम ट्रेनर नवीन की सैलरी 25,000 रुपये थी और लॉकडाउन के दौरान जिम भी बंद हो गई थी. जिसके बाद दोनों के बीच वित्तीय संकट पैदा हौ गया और फिर अर्चना की हत्या की साजिश रची गई. पुलिस ने घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज भी निकाला है. इसके अलावा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. अपनी पत्नी की मर्डर के बाद नवीन ने कथित तौर पर युविका को फोन कर हत्या की जानकारी दी थी.