आज मिलेगा नया टी-२० वर्ल्ड कप का विश्व विजेता रोमांचक होगी ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड की खिताबी जंग
Games, Cricket-news, Khel-Samachar, all-games, t-20-final,t-20, one-day, T-20-world-cup,
T-20 World Cup का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जहां पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पस्त किया।
एक तरफ न्यूजीलैंड जहां पहली बार फाइनल में पहुंचा है तो वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 2010 के बाद दूसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहा है ।
आज रात को आइ सी सी T-20 World Cup विजेता का फैसला हो जाएगा। दोनों ही टीम की नजर पहली बार इस चमचमाती ट्राफी को उठाने की है। आज तक ना तो आस्ट्रेलिया और ना ही न्यूजीलैंड की टीम ने कभी T-20 World Cup का खिताब जीता है।
इन दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफइनल मैचों में दमदार साँस रोक देने वाला खेल दिखाकर T-20 World Cup फाइनल में जगह पक्की की है। ऐसे में इन दोनों पडोसी देशो के मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
जानिए कुछ महत्वपूर्ण
T20 World Cup 2021 का फाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा।
जानिए कुछ महत्वपूर्ण मैच से जुडी बाते
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच
न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार 14 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा T-20 World Cup का फाइनल मैच
न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच T-20 World Cup का फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।
कितने बजे होगा T-20 World Cup फाइनल मुकाबले का टास
न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का टास शाम 7 बजे होगा।
नित नयी जानकारियों के लिए हमारे ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे
लिंक यह रहा
https://www.youtube.com/channel/UCOI_5xBjt1e68gQqTSFFAWw