ये है शरद पूर्णिमा की स्पेशल खीर बनाने का बिलकुल सही तरीका देखिये वीडियो जानिए खीर का महत्व और फायदे
अगर आप भी इस शरद पूर्णिमा की रात खीर को खुले आसमान में रखने का सोच रहे हैं तो पहले जानिए शरद पूर्णिमा की खीर बनाने की विधि, वैज्ञानिक कारण और उसके फायदे.
मान्यता है कि इस पूर्णिमा के दिन धरती पर अमृत की वर्षा होती है. इसी अमृत को चखने के लिए शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखी जाती है. ये है शरद पूर्णिमा की स्पेशल खीर बनाने का बिलकुल सही तरीका देखिये वीडियो जानिए खीर का महत्व और फायदे, अगर आप भी इस शरद पूर्णिमा की रात खीर को खुले आसमान में रखने का सोच रहे हैं तो पहले जानिए शरद पूर्णिमा की खीर बनाने की विधि, वैज्ञानिक कारण और उसके फायदे-
https://www.youtube.com/watch?v=Y0pHWbMn3gg
दूध में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है, जो चांद की तेज़ रोशनी में दूध के और अच्छे बैक्टिरिया को बनाने में सहायक होता है. वहीं, चावलों में मौजूद स्टार्च इस काम को और आसान बनाने में सहायक होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=Y0pHWbMn3gg
इसके साथ ही, कहते हैं कि चांदी के बर्तन में रोग-प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है. इसलिए हो सके तो खीर को चांदी के बर्तन में रखना चाहिए. मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी सबसे तेज़ होती है. इन्हीं सब कारणों की वजह से शरद पूर्णिमा की रात बाहर खुले आसमान में रखी खीर फायदेमंद बताई जाती है.
https://www.youtube.com/watch?v=Y0pHWbMn3gg
हमारे सनातन धर्म के अति विशिस्ट वैज्ञानिक स्वरूप को जानने की लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़िये जिससे समय समय पर आपको महत्वपूर्ण जानकारिया मिलती रहे
सब्सक्राइब करने के लिए लिंक यह रहा
https://www.youtube.com/c/SarvWorldwideMediaPLtd