इस बार नवरात्र में महंगे मिलेंगे मेवे, नारियल की 60 से 70 रुपये, काजू-बादाम की 200-300 रुपये तक बढ़ी कीमत

नवरात्र पर इस बार देवी पूजा व व्रत करने वालों को पूजा के नैवेद्य व फलाहार के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी

इस बार नवरात्र में महंगे मिलेंगे मेवे, नारियल की 60 से 70 रुपये, काजू-बादाम की 200-300 रुपये तक बढ़ी कीमत

नवरात्र पर इस बार देवी पूजा व व्रत करने वालों को पूजा के नैवेद्य व फलाहार के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। वहीं काजू और बादाम की कीमत 200 से 300 रुपये बढ़ गई है। मखाना पहले ही 1200 से 1800 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

नवरात्र का पर्व तीन अक्तूबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में बाजार सज गए हैं। पूजन सामग्री के साथ फलाहार व सूखे मेवे बाजार भी गर्म है। सूखे मेवों व फलाहार का थोक व्यापार करने वाले पांडेयगंज के कारोबारी प्रशांत गर्ग का कहना है कि नारियल गोला, काजू व बादाम के दाम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बढ़े हैं। इसकी वजह वह सालाना महंगाई वृद्धि दर को बताते हैं।
उन्होंने कहा कि थोक बाजार में पिछले साल के मुकाबले नारियल गोला की कीमत 50 रुपये, काजू और बादाम की 100 से 150 रुपये प्रति किलो बढ़ी है। वहीं, फुटकर बाजार में ये और महंगे हुए हैं। हालांकि, अन्य फलाहार सिंघाड़ा आटा, कूटू का आटा, मूंगफली, रामदाना व साबूदाना के भाव में बस मामूली अंतर है।

व्रत की खाद्य सामग्री की कीमत
 
सामग्री    थोक रेट    फुटकर रेट
सिंघाड़ा आटा     75    95
कूटू आटा    85    110
मूंगफली दाना    120    144
रामदाना    85     110
साबूदाना    75     90
मखाना    1200    1400 1800
नारियल गोला    200    240
किशमिश    250    280
काजू      1000    1200
बादाम        800    1000
अंजीर       1000    1200
अखरोट     1000     12000
(नोट : कीमत रुपये प्रति किलो के अनुसार।)