Train Accident- राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 24 लोग हुए घायल
यह घटना रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा 12 ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है।
राजस्थान के पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा 12 ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना कर दी गई है। एक यात्री ने बताया, "मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।"
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
जोधपुर के लिए: -
02912654979, 02912654993
02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: -
02932250324
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।