भारत और नेपाल के बीच चलेगी ट्रेन, मोदी ने नेपाल को दी RuPay की सौगात
भारत और नेपाल के बीच चलेगी ट्रेन, मोदी ने नेपाल को दी RuPay की सौगात, PM-modi, Nepal-PM
भारत और नेपाल के संबंध सदियों पुराने हैं. पिछले दिनों नेपाल में जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सरकार थी तब उनकी नजदीकियां चीन से बढ़ने लगी. लेकिन के पी शर्मा ओली के हटने के बाद जबसे शेर बहादुर देउबा के हाथ में नेपाल की कमान आई है, तब से रोटी-बेटी का संबंध निभाने वाले भारत और नेपाल के रिश्ते पहले जैसे होते दिख रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री इन दिनों भारत में है. वे तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हुए हैं. इस दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के नेताओं की उपस्थिति में भारत और नेपाल के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ संयुक्त रूप से इस हिमालयी देश में भारतीय पेमेंट सर्विस सिस्टम RuPay लॉन्च किया और जयनगर भारत से कुर्था नेपाल के बीच क्रॉस बॉर्डर पैसेंजर ट्रेन सर्विस को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि नेपाल की शांति, समृद्धि और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और हमेशा रहेगा.
पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देउबा की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं- एक 5 साल की अवधि के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के नवीनीकरण के लिए और दूसरा तकनीकी विशेषज्ञता साझा करने के लिए. यात्रा के दौरान शेर बहादुर देउबा ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि भारत के साथ नेपाल के संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी और मैंने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद मुद्दे पर चर्चा की. मैंने पीएम मोदी से द्विपक्षीय तंत्र की स्थापना के माध्यम से इसे हल करने का आग्रह किया. भारत और नेपाल ने अपने संबंधों को विस्तार देने और नई ऊंचाइयों पर पहुंचान के लिए रेलवे, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में 4 समझौतों को अंतिम रूप दिया.