त्रिपुरा से गृह मंत्रीअमित शाह ने किया ऐलान- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख हुई फाइनल

सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे पास BJP अध्‍यक्ष की भी जिम्‍मेदारी थी. तब राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे. वे रोजाना पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे. तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा.

त्रिपुरा से गृह मंत्रीअमित शाह ने किया ऐलान- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख हुई फाइनल

उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख फाइनल हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक, राम मंदिर का उद्घाटन 1 जनवरी 2024 को किया जाएगा. बता दें कि 2024 में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. 

त्रिपुरा में BJP की जन विश्वास यात्रा की सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 तक मंदिर तैयार हो जाएगा. उन्होंने त्रिपुरा के लोगों से उद्घाटन देखने के लिए पहले से ही टिकट बुक कराने के लिए भी कहा. 

सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे पास BJP अध्‍यक्ष की भी जिम्‍मेदारी थी. तब राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे. वे रोजाना पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे. तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा.

अमित शाह ने कहा कि चुनावी वर्ष की एक मजबूत शुरुआत. 2014 में आम चुनाव होने हैं और मंदिर का उद्घाटन सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है. बता दें कि 2024 में ही देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख को BJP के वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

अमित शाह ने राम मंदिर के निर्माण और उसके उद्घाटन की घोषणा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का निर्माण शुरू करवाया. 

बता दे राममंदिर स्थापत्य कला के लिए भी प्रसिद्द होगा। 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर में संपूर्ण भारत को संजोने की योजना है. यहां हो रहे निर्माण कार्य में भारतीय संस्कृति के नायाब कला की झलक दिखेगी। राममंदिर जिन 400 स्तंभों पर टिका होगा उनमें देवी-देवताओं के चित्र उकेरे जाएंगे तो आठ एकड़ में बनने वाले परकोटे में रामकथा के 100 प्रसंगों का चित्रांकन किया जाएगा। साथ ही राममंदिर के 2500 वर्ग फीट के क्षेत्र में बनने वाले परकोटे में रामायण के 100 प्रसंगों को भी उकेरा जाएगा। इसके लिए मूर्तिकारों सहित रामनगरी व देश के संत-धर्माचार्यों से भी सलाह ली जा रही है। मूर्तियों का निर्माण सबसे पहले पेंसिल से होगा फिल क्ले बनाया जाएगा उसके बाद मॉडलिंग की जाएगी।