UP Board Exam 2023- UP बोर्ड ने किया 10वीं-12वीं के एग्जाम के शेड्यूल का ऐलान, यहाँ जानिए पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानि यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं. और इस साल भी इसमें 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपीएमएसपी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी जबकि मार्च 2023 में परीक्षाएं होंगी.
एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 के अनुसार -
अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन - सितंबर 2022 अंतिम सप्ताह
अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन (सितंबर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर) - अक्टूबर 2022 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट - दिसंबर 2022 अंतिम सप्ताह में,
सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि -20 जनवरी 2023
कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- जनवरी 2023 तीसरे सप्ताह में किया जाना है.
कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी के बीच किया जाएगा. कक्षा- 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा-10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एवं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और कक्षा- 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना - 16 से 28 फरवरी 2023, बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- 16 से 28 फरवरी 2023 तक होगा. जबकि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन - मार्च 2023 में होगा.
जानकारी के लिए बता दें, 2022-23 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. दसवीं में 31 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि 12वीं में करीब 27.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.