UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, देखिये रैंक और मार्क्स

पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो एनटीए द्वारा नीट यूजी आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही एक हफ्ते अंतराल पर जून के मध्य में जारी किए जा सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, देखिये रैंक और मार्क्स

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को किया जा चुका है और इस बार रिकॉर्ड संख्या 20 लाख से अधिक सम्मिलित उम्मीदवार अब नीट यूजी आंसर-की 2023 और फिर नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग 2023 का आयोजन डीएमईटी, यूपी द्वारा 85% राज्य कोटे की सीटों और उत्तर प्रदेश के मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों की 100% निजी कॉलेज सीटों के लिए किया जाएगा। प्राधिकरण जल्द ही  आधिकारिक वेबसाइट- upneet.gov.in पर यूपी नीट 2023 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। केवल नीट 2023 कट ऑफ  योग्य उम्मीदवार राज्य काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। 

पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो एनटीए द्वारा नीट यूजी आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही एक हफ्ते अंतराल पर जून के मध्य में जारी किए जा सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 10 फीसदी ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन जहां केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC द्वारा किया जाएगा। 

दूसरी तरफ, विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों का स्टेट कोटा सीटों को सम्बन्धित राज्य के स्वास्थ्य विभाग (या प्राधिकृत कमेटी) द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग का आयोजन चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DFME), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।

डीजीएमई यूपी ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 से पहले उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी है। निदेशालय द्वारा साथ ही इन कॉलेजों में पिछले वर्ष दाखिले के लिए शुरूआती और अंतिम रैंक के साथ-साथ मार्क्स जारी कर दिए हैं। इन विवरणों के माध्यम से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने संभावित रैंक/मार्क्स के हिसाब से यूपी मेडिकल कॉलेज लिस्ट 2023 में से अपने मनपसंद कॉलेज या कोर्स का पहले से चुनाव कर सकते हैं।

Files