यू पी पुलिस भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ १५ लाख लेकर दरोगा बनवाने के करता था काम

टीम ने इस गिरोह उस वक्त पकड़ा जब वह अभ्यर्थियों से पैसा लेने जा रहा था। इनकी पहचान एनएसईआईटी के कलस्टर हेड व गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी अनुभव सिंह, महराजगंज जिले के घुघुली के अहिरौली निवासी नित्यानंद गौड़ व चिलुआताल क्षेत्र के महेसरा निवासी सेनापति सहानी के रूप में हुई।यू पी पुलिस भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ १५ लाख लेकर दरोगा बनवाने के करता था काम

यू पी पुलिस भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ १५ लाख लेकर दरोगा बनवाने के करता था काम

S T F  को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और अन्य पदों की सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा-2021 में गोरखपुर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा की तैयारी है। 


टीम ने इस गिरोह उस वक्त पकड़ा जब वह अभ्यर्थियों से पैसा लेने जा रहा था। इनकी पहचान एनएसईआईटी के कलस्टर हेड व गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी अनुभव सिंह, महराजगंज जिले के घुघुली के अहिरौली निवासी नित्यानंद गौड़ व चिलुआताल क्षेत्र के महेसरा निवासी सेनापति सहानी के रूप में हुई।


ये लोग देवरिया बाईपास मोड़ पर कुछ अभ्यार्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपए लेने वाले हैं। टीम सक्रिय हुई तो पता चला कि अश्वनी दूबे केंद्र संचालक माडेंटो वेन्चर्स प्रा लि., अनुभव सिंह क्लस्टर हेड एनएसईआईटी गोरखपुर, आशीष शुक्ला केंद्र संचालक कैवेलियर एनीमेशन सेंटर एनएसईआईटी गोरखपुर, दीपक, दिवाकर उर्फ रिन्टू एवं सेनापति केन्द्र संचालक सिद्धि विनायक ऑनलाइन सेंटर गोरखपुर, नित्यानन्द गौड़, संतोष यादव, रजनीश दीक्षित, केन्द्र संचालक ओम ऑनलाइन सेंटर मिलकर नकल कराने की योजना बना रहे हैं।


सूचना पर इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया।