UPSSSC: योगी सरकार ने इन पदों के लिए निकाली नौकरी, 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, पढ़ें पूरी डिटेल

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे और 10 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। 

UPSSSC: योगी सरकार ने इन पदों के लिए निकाली नौकरी, 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, पढ़ें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश में वन एवं वन्यजीव विभाग में वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर भर्ती होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे और 10 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। 

वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसलिए इसके लिए पीईटी 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। 

अभ्यर्थी के शुल्क का समायोजन होने के बाद ही वह आवेदन का प्रिंट आउट ले सकेंगे। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश को ठीक से पढ़कर, उसके अनुरूप ही आवेदन करें।
 
आरक्षण में छूट पाने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित समय तक संबंधित प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। अभ्यर्थी अपने पीईटी-2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही होगा।

सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले लिया जाएगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
 
UPSSSC Recruitment आयु सीमा
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु : 40 वर्ष होनी चाहिए।

यूपीएसएसएससी यूपी फॉरेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती विज्ञापन संख्या 10/2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी

UPSSSC Recruitment पात्रताएं
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए।