अमेरिका ने बारूद से भरी कार को ड्रोन से उड़ाया काबुल एयरपोर्ट पर हमले की साजिश नाकाम

international-news, Badi-khbar, news-asr, duniya,

अमेरिका ने बारूद से भरी कार को ड्रोन से उड़ाया काबुल एयरपोर्ट पर हमले की साजिश नाकाम

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले की एक और षड्यंत्र को सतर्कता के साथ विफल कर दिया गया है. अमेरिकी सेना के एक ड्रोन ने काबुल एय़रपोर्ट की ओर बढ़ रही बारूद से भरी एक कार का सटीक निशाना बनाया और धमाके के साथ इसे नष्ट कर दिया, इससे संभावित बड़ा खून खराबा होने से बच गया. तालिबान की तरफ से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 

काबुल एयरपोर्ट की ओर आत्मघाती हमला करने की ओर बढ़ रही एक कार को नष्ट कर दिया गया. यह संभवतः दूसरा आत्मघाती हमला था. 

कार पर हमले के बारे में अमेरिका ने एक बयान में कहा है कि उसने सिर्फ विस्फोटक से लदे वाहन को निशाना बनाया है. इसके बाद एक और धमाका सुना गया. ऐसा माना जा रहा है कि कार में रखे बारूद में भी विस्फोट हुआ. 

बता दे की अमेरिका की फगानिस्तान से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी की चल रही प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. अमेरिका ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ देने का भरोसा दिलाया है. 

गौरतलब है कि अमेरिका की अगुवाई में 100 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर तालिबान से 31 अगस्त के बाद भी विदेशी नागरिकों की अफगानिस्तान छोड़ने की प्रक्रिया में सहयोग करने का आह्वान किया है.