उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 एग्जाम शुरू होते ही पर्चा सोशल मीडिया पर हुवा वायरल पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की परीक्षा कैंसिल हो गई है। 10 बजे का पेपर शुरू होने के बाद परीक्षा को रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक के बाद यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। इस परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ओमिक्रॉन प्रभावित तीन देशों से भारत की उड़ान सेवाएं जारी होने के चलते राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किया अलर्ट.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी है। यह पर्चा सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी।
एस टी एफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
परीक्षा आयोजकों द्वारा यह दावा किया गया था कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो वह फौरन पकड़ में आ जाएगी। हालांकि, इसकी नौबत आने से पहले ही परीक्षा का पर्चा लीक होने से उसे कैंसिल करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की परीक्षा कैंसिल हो गई है। 10 बजे का पेपर शुरू होने के बाद परीक्षा को रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक के बाद यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। इस परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना था।
जबकि पहली बार लाइव CCTV सर्विलांस की व्यवस्था थी, लेकिन सारे इंतज़ाम धरे रह गए
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता में पहली बार लाइव CCTV सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी। इसका मकसद हर हाल में बिना नकल के परीक्षा कराना था, हालांकि इस दावे की धज्जियां महज घंटे भर के अंदर उड़ गईं। इसे हर परीक्षा केंद्र पर एक्टिव किया गया था। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ में हो रही थी।
परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। पहली पाली में 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी।
सोशल मीडिया पर UP TET का गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। मामला सामने आने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (U P T E T) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से आमंत्रित किए गए थे। 2020 में कोरोना महामारी के कारण एग्जाम नहीं हुई थी।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (U P T E T) 2021 का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी।
इससे पहले सरकार ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी की थी जिनमे यह निर्देश दिए गए थे
टेस्ट बुकलेट व ओएमआर शीट पर समान टेस्ट बुकलेट कोड अंकित हो।
अपने साथ लेकर जाएं प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या किसी भी सेमिस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति।
अपनी आवंटित सीट पर बैठें। अन्य जगह बैठने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।
परीक्षा शुरू होने के बाद यदि केन्द्र पर पहुंचे तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने साथ एक क्लिपबोर्ड लेकर आएं जिस पर कुछ न लिखा हो।