शाहजहांपुर में पहली बार हो रही मेयर पद के लिए वोटिंग, दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग जारी

शाहजहांपुर में पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है. यहां सीधा मुकाबला सपा और BJP का माना जा रहा है. यहां मेयर पद के लिए 3.20 लाख से ज्यादा वोटर हैं. बीजेपी ने अर्चना वर्मा को और सपा ने माला राठौर को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. यहां आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

शाहजहांपुर में पहली बार हो रही मेयर पद के लिए वोटिंग, दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.  दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. 

दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ वोटर्स करेंगे. मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात रहेंगी। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना होगी. 

शाहजहांपुर में पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है. यहां सीधा मुकाबला सपा और BJP का माना जा रहा है. यहां मेयर पद के लिए 3.20 लाख से ज्यादा वोटर हैं. बीजेपी ने अर्चना वर्मा को और सपा ने माला राठौर को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. यहां आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शाहजहांपुर में अपना वोट कास्ट किया.  इस दौरान उन्होंने कहां कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी भारी जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है.  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी सड़कें बना दी हैं लेकिन पंचर साइकिल पर सड़क पर दौड़ नहीं पा रही है. 

साइकिल पर सवार गुंडे अपराधी साइकिल में सूजा घोप देते हैं और उसे पंचर कर देते हैं. नकाब में वोट डालने का उन्होंने विरोध किया.उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नकाब में वोट डालने पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में उन्होंने कहा कि नकाब में जमकर फर्जी वोटिंग होती है.  उन्होंने यह भी कहा कि 13 मई को सभी नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे.

यूपी नगर निकाय चुनाव के 70 बूथों की वीडियोग्राफी होगी इसके साथ ही वेबकास्टिंग भी होगी. लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने को लेकर प्रशासन ने लगातार  बैनर-पोस्टर के जरिए अभियान चलाए.