देखिये वीडियो: जम्मू में दिखा हैरान कर देने वाला माज़रा- स्कूटी उड़कर तारों में फंसी; लोग हैरान
जम्मू-कश्मीर में भी तेज आंधी चलने की खबर सामने आई है. जम्मू के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में बीते रविवार शाम तेज आंधी चली. तूफान से हुए नुकसान की एक घटना में, कथित तौर पर एक स्कूटी हवा में उड़ गई और वह तारों पर जाकर अटक गई.
बिपरजॉय तूफान के कारण भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बीते हफ्ते शुक्रवार को भारी बारिश और तूफान की वजह से घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए और बिजली गुल हो गई.
जम्मू-कश्मीर में भी तेज आंधी चलने की खबर सामने आई है. जम्मू के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में बीते रविवार शाम तेज आंधी चली. तूफान से हुए नुकसान की एक घटना में, कथित तौर पर एक स्कूटी हवा में उड़ गई और वह तारों पर जाकर अटक गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज हवा की वजह से एक स्कूटी जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर तक उड़ गई, जिससे वह बिजली के तारों में जाकर फंस गई.
Watch Video -
https://twitter.com/JAMMULINKS/status/1670479802006896640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1670479802006896640%7Ctwgr%5E678be09e8b5fc39052a968d4b109b7f335e771b1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fvideo-horrific-scene-seen-in-jammu-scooty-flying-and-stuck-in-wires-surprised-people%2F1745298
इस घटना के फुटेज में एक काले रंग का दोपहिया वाहन एक कर्मशियल बिल्डिंग के ऊपर लटकता हुआ दिख रहा है. लोग कैमरे पर अजीबोगरीब फुटेज रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एक पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद है.
स्कूटी की खतरनाक स्थिति को देखने के लिए आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और घटना का जायजा लिया. स्कूटी कथित तौर पर सना नाम की एक महिला की है, जो प्लैनेट ब्यूटी सैलून में काम करती है. वीडियो में घटना के बारे में और जानकारी स्पष्ट नहीं है. वीडियो को ट्विटर पर एक स्थानीय न्यूज मीडिया द्वारा शेयर किया गया है.