यूपी में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, 10 जिलों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी और बहराइच के लिए रेल अलर्ट जारी किया है। वहीं हरदोई, सिद्धार्थनगर, राजधानी लखनऊ और बस्ती के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तरप्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने बुधवार को 6 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मंगलवार को बहराइच और बाराबंकी में 250 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई।
वहीं प्रदेश में सोमवार को बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आज अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहने से लोगों ने राहत की सांस ली।
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी और बहराइच के लिए रेल अलर्ट जारी किया है। वहीं हरदोई, सिद्धार्थनगर, राजधानी लखनऊ और बस्ती के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गाेंडा में मंगलवार को दोपहर तीन बजे बारिश शुरू हो गई। वहीं सोमवार को रात को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया था। गाेंडा के आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि तरबगंज तहसील में बिजली गिरने से 2 भैंसों की मौत हो गई।
वहीं बाराबंकी में सोमवार को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। राज्य आपदा प्रबंधन ने जल भराव वाले इलाकों से अब तक 500 लोगों को बाहर निकाला है।
अयोध्या मंडल के आयुक्त ने आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अयोध्या में भी बारिश के बाद कई इलाकों का संपर्क टूट गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फिलहाल राहत और बचाव अभियान में जुटी है।
48 घंटे में राज्य के सात जिलों में 100 मिमी. से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं 10 अन्य जिलों में 50 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। सिंचाई विभाग की मानें तो लखीमपुरी खीरी में शारदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। इसके अलावा मुरादाबाद में रामगंगा नदी और मिर्जापुर में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई।