अपने दम पर पाक को हारने के बाद कोहली ने क्या किया? कोहली का ये अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा

विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत की विजय पताका फहराई. विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से भारत को जीत दिलाई उसे शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं. विराट कोहली के लिए भी ये जीत बेहद स्पेशल रही और शायद इसीलिए ये चैंपियन खिलाड़ी जीत के बाद भावुक हो गया.

अपने दम पर पाक को हारने के बाद कोहली ने क्या किया? कोहली का ये अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जादुई जीत दर्ज की और इस जीत के नायक बने विराट कोहली. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत की विजय पताका फहराई. विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से भारत को जीत दिलाई उसे शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं. विराट कोहली के लिए भी ये जीत बेहद स्पेशल रही और शायद इसीलिए ये चैंपियन खिलाड़ी जीत के बाद भावुक हो गया.

53 बॉल की इस पारी में विराट कोहली ने 4 छक्के जमाए और 6 चौके भी मारे. विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया काफी प्रेशर में थी, लेकिन उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अंत में यही मैच विनिंग साबित हुई. 

रवि चंद्रन अश्विन ने जैसे ही आखिरी गेंद पर एक रन लिया विराट कोहली बहुत भावुक हो गए. पहले तो वो खुशी से चिल्ला, उछले-कूदे लेकिन इसके बाद अचानक उनकी आंखों में आंसू देखे गए. विराट कोहली को अकसर जीत के बाद आक्रामक जश्न मनाते हुए देखा जाता है लेकिन पहली बार इस चैंपियन खिलाड़ी को इमोशनल देखा गया. मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस बात को कहा.

विराट कोहली का इस दौरान अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिला. जब टीम इंडिया प्रेशर में थी, तब विराट कोहली कुछ डिफेंस मोड में दिख रहे थे. इस बीच हार्दिक पंड्या ने अग्रेसिव मोड अपनाया और विराट को क्रीज पर जमने के लिए कुछ वक्त मिल गया. जब मैच आखिरी ओवर्स में पहुंचा और भारत ने कुछ पकड़ मजबूत की. तब विराट कोहली जोश में दिखे, यहां बाउंड्री मारते ही उन्होंने हवा में पंच किया और फैन्स को भरोसा दिलाया कि वो अभी क्रीज पर हैं. इसके बाद जब टीम इंडिया जीती तब विराट कोहली काफी भावुक हो गए. 

पहले उन्होंने खुशी के मारे लंबी दौड़ लगाई, फिर मैदान पर ही बैठ गए और जमीन में मुक्के मारने लगे. विराट कोहली यहां जैसे ही खड़े होकर भगवान को आभार दिया। सिर्फ विराट ही भावुक नहीं हुए. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी भावुक नजर आए. हार्दिक पंड्या के आंसू तो रोके ना रुके और वो उन्हें पोंछते दिखाई दिए. जीत के बाद हार्दिक ने विराट कोहली को गले लगा लिया और पूरी टीम ने इस दिग्गज बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी. कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.

विराट कोहली की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब पाकिस्तान इस मैच को जीतता नजर आ रहा था. भारत ने 4 विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए थे. राहुल, रोहित, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने सेट होने में समय लिया. उनके साथी हार्दिक पंड्या ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने 78 गेंदों में 113 रन जोड़े. इसमें हार्दिक पंड्या का योगदान 40 रन रहा और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 69 रन जोड़े.

बड़ी बात ये रही कि हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद भारत और बड़ी मुसीबत में था लेकिन विराट कोहली ने संयम नहीं खोया. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और आखिरी ओवर में उनका छक्का पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. विराट कोहली की पारी की सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली ने शुरुआती 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे लेकिन अगली 33 गेंदों पर उन्होंने 71 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस पारी की वजह से ही भारत ने असंभव सी लग रही इस जीत को संभव कर दिखाया.