अटल की समाधि पर जाने वाले राहुल गांधी क्यों नहीं गए नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देने? राव के पौत्र ने लगाया ये आरोप

पूर्व कांग्रेसी नेता और प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष के आरोप के एक दिन बाद कि राहुल गांधी ने ‘जानबूझकर’ हैदराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि नहीं दी, पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि नहीं देने का जिक्र करते हुए तेलंगाना के बीजेपी नेता एनवी सुभाष और पीवी नरसिम्हा राव के पोते ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में गैर-गांधी पार्टी के नेता के लिए ‘थोड़ा’ ही सम्मान है.

अटल की समाधि पर जाने वाले राहुल गांधी क्यों नहीं गए नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देने? राव के  पौत्र ने लगाया ये आरोप

पूर्व कांग्रेसी नेता और प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष के आरोप के एक दिन बाद कि राहुल गांधी ने ‘जानबूझकर’ हैदराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि नहीं दी, कांग्रेस नेता महेश गौड़ ने मंगलवार को दावा किया कि वायनाड के सांसद ने ‘सुरक्षा कारणों’ के कारण ऐसा नहीं किया.

राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि नहीं देने का जिक्र करते हुए तेलंगाना के बीजेपी नेता एनवी सुभाष और पीवी नरसिम्हा राव के पोते ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में गैर-गांधी पार्टी के नेता के लिए ‘थोड़ा’ ही सम्मान है. 

बता दे राहुल गांधी ने बीते सोमवार 26 दिसंबर को दिल्ली में महात्मा गांधी के साथ ही कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि स्थलों का दौरा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्रियों को राहुल की श्रद्धांजलि को लेकर सियासत भी जारी है. बीजेपी ने राहुल गांधी की मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी सोमवार को राहुल गांधी के पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधियों के दौरे के पीछे की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उनके बदलाव की कवायद का एक हिस्सा था. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी अगर पूर्व प्रधानमंत्रियों को सम्मान देने के बारे में गंभीर होते तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में पीवी नरसिम्हा राव की समाधि पर जरूर गए होते.

बीजेपी नेता और राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने उस वक्त भी नरसिम्हा राव की प्रतिमा पर न जाने के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की थी. बीजेपी नेता के लक्ष्मण ने कहा था, "राहुल गांधी ने नेकलेस रोड पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी, न कि पास में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की प्रतिमा को. पीवी नरसिम्हा राव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि क्यों नहीं देते? क्या यह कांग्रेस की संस्कृति है?" 

गौड़, जो तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, ने बताया कि राहुल गांधी पूर्व पीएम की प्रतिमा पर जाने का इरादा रखते थे, हालांकि, पुलिस ने ‘भारी भीड़’ का हवाला देते हुए वहां नहीं जाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं वहां मौजूद था,  राहुल श्रद्धांजलि देने पीवी नरसिम्हा राव के प्रतिमा पर जाना चाहते थे और सुरक्षा कारणों से वह वहां नहीं जा पाए. पुलिस ने नहीं जाने के लिए कहा क्योंकि आसपास भारी भीड़ थी.'

इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि कांग्रेस में गैर-गांधी परिवार के नेताओं के लिए बहुत कम सम्मान है, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और सरदार पटेल के उदाहरणों का हवाला दिया और आरोपों को खारिज कर दिया. बता दें राहुल ने पूर्व पीएम वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट समेत कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों का दौरा किया. उन्होंने राजीव गांधी की समाधि 'वीर भूमि', इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल' और जवाहर लाल नेहरू की समाधि 'शांति वन' जाकर उन्हें श्रद्धाजलि दी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके स्मारक स्थल पर जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक विजय घाट का भी दौरा किया.