बजरंग दल पर पाबंदी से इतनी परेशानी क्यों? बोले उद्धव- BJP को खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा

उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर शिवसेना का नाम और निशान छीनने का आरोप लगाया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा.

बजरंग दल पर पाबंदी से इतनी परेशानी क्यों? बोले उद्धव- BJP को खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा

विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बजरंग बली पर जारी घमासान में अब यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की एंट्री हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर अपना गुस्सा उतारा है.

पार्टी का नाम और निशान छिन जाने के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बजरंग दल पर पाबंदी लगने से इतनी परेशानी तो शिवसेना को खत्म करने जो निकले उनका क्या करना चाहिए. 

उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर शिवसेना का नाम और निशान छीनने का आरोप लगाया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने बहुत ही नीच दांव खेलते हुए शिवसेना नाम और निशान गद्दारों को दिया. राजनीति में इन्हें खत्म करने तक चुप नहीं बैठूंगा. कई लोगों को लगा कि शिवसेना खत्म हो गई, कुछ लोगों को लगा कि शिवसेना उनकी है. 

मुझ पर आरोप लगाने से कई लोगों को रोजी रोटी मिलती है. गद्दारों को अपने साथ लेकर बीजेपी ने अपने सिर पर क्यों चढ़ाया. मेरी पीठ पर वार किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में पीएम ने बोला कि बजरंग बली का नाम लेकर मतदान करो, यह धार्मिक प्रचार नहीं है क्या? बजरंग बली की जय क्यों? कांग्रेस बोली कि बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जाएगा तो पीएम बजरंग बली की जय बोलने को कह रहे हैं लेकिन तुम शिवसेना को खत्म करने के लिए निकले तो तुम्हारा क्या किया जाना चाहिए. अब जय भवानी जय शिवाजी बोलकर कर्नाटक के लोग मतदान करें.

बता दे कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं, जेडीएस भी अच्छी खासी सीटें जीतने का दावा कर रही है. सभी पार्टियों के नेता जोरों से प्रचार-प्रसार में लगे हुए. 8 मई की शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा.