महिला आयोग ने जताई आपत्ति प्रतिबंध के बावजूद एयरफोर्स की महिला अधिकारी का हुआ टेस्ट

rahsya, romanch, rahasya-news, romanch-news, news-asr

महिला आयोग ने जताई आपत्ति प्रतिबंध के बावजूद एयरफोर्स की महिला अधिकारी का हुआ टेस्ट

बलात्कार पीड़िता के लिए टू-फिंगर टेस्ट दोबारा रेप के समान है। इस पर प्रतिबंध लगाया जा चूका है लेकिन इस के बावजूद एयरफोर्स की एक महिला अधिकारी का टू-फिंगर टेस्ट किया गया, जिस पर महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एयर चीफ मार्शल को पत्र भी लिखा है और इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के लिए बता दें, बलात्कार  की पुष्टि के लिए टू-फिंगर टेस्ट किया जाता है। इस पर पहले ही सुप्रीम कोर्ट प्रतिबंध लगा चुका है। 

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 

इस टेस्ट से रेप की पुष्टि नहीं की जा सकती। क्योंकि, इससे यह स्पष्ट नहीं होता कि पीड़िता पहले से सेक्सुअली एक्टिव थी या फिर उसके साथ रेप हुआ है। 

सन 2014 में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी टू-फिंगर टेस्ट को अवैज्ञानिक करार दिया था। 

इस टू-फिंगर टेस्ट को लेकर पहले भी कई बार आलोचना भी हो चुकी है। इसके बाद भी महिला अधिकारी का यह टेस्ट किया गया। इस पर महिला आयोग ने इसे शर्मनाक हरकत बताया है। 

महिला आयोग ने कहा कि एयरफोर्स के अधिकारियों को पता होना चाहिए कि इस टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। आयोग ने कहा कि यह महिला अधिकारी की गरिमा व निजता का हनन है। 

जानिए क्या है पूरा मामला एयरफोर्स की महिला अधिकारी ने एक अन्य अधिकारी पर रेप का आरोप लगाया था। महिला अधिकारी का कहना था कि उसके साथ एयरफोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज में ही रेप किया गया। 

इस घटना की कोयंबटूर जिले में एफ आई आर भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आरोपी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।