जीका वायरस का बढ़ता कहर चिंतित योगी आज करेंगे कानपुर दौरा

State-news, rajyo-se, news-asr, uttar-pradesh, uttarpradesh-news, yogi, yogi-aditynath, vidhan-sabh-chunav, UP-Eclection-2022, zica-virus, जीका वायरस का बढ़ता कहर चिंतित योगी आज करेंगे कानपुर दौरा,

जीका वायरस का बढ़ता कहर चिंतित योगी आज करेंगे कानपुर दौरा

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जीका वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिंतित है और इसकी रोकथाम को के लिए अब एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर जाएंगे और जीका वायरस के बढ़ते केसो की समीक्षा करेंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे. जीका वायरस के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, 

'जब से जीका वायरस  डिटेक्ट हुआ है, उससे संबंधित कॉन्टेक्ट रेसिंग एयरफोर्स स्टेशन के अंदर बाहर 6 किलोमीटर की परिधि में कानपुर नगर में बनाए गए स्पॉट में 106 मामले सामने आए हैं, जिसमें से कानपुर में 105 केस हैं और एक कन्नौज में है. प्रदेश भर में जीका आने से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था.'

उन्होंने कहा, 

'हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर दस्तक दे रही है और बुखार पीड़ितों को देख रही है. स्थिति को देखते हुए आगे के ट्रीटमेंट के लिए बोला जा रहा है. इसी तरह सभी जनपद में ये शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री जी कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के साथ सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक करेंगे.'