योगी सरकार 2.0 25 मार्च को शपथ ग्रहण मोदी शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
पांच साल के सफल कार्यकाल के बाद यूपी की सत्ता में वापसी कर 37 साल पुराना मिथक तोड़ते हुए इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकेले शपथ लेंगे या फिर मंत्रियों को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी और बंधन दलों के बीच मंत्री पद और मंत्रिमडल को लेकर बस कुछ तय हो चुका है।
राज्य में इस बार भी दो डिप्टी सीएम होंगे। लेकिन नाम को लेकर कोई बात अभी लेकिन पार्टी की ओर से नाम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. वहीं पार्टी पिछले सरकार के बड़े मंत्रियों को जगह दे सकती है। इसके अलवा नए महिला चेहरों के तौर पर विधायक अदिति सिंह और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव मंत्री बनाएगी। इसके अलावा बृजेश पाठक और सिद्धार्थ नाथ सिंह का फिर से मंत्री बनाना तय है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा । इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इन लाभार्थियों में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी होगी।