योगी सरकार का फैसला- लखनऊ का आलमबाग बस अड्डा अब वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन कहलाएगा, दो और बस स्टेशन के नाम भी बदले

लखनऊ में आलमबाग का नाम बदलकर वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन कहलाएगा. चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन को भी नया नाम मिल गया है. आलमबाग बस टर्मिनल को कुछ दिनों बाद वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

योगी सरकार का फैसला- लखनऊ का आलमबाग बस अड्डा अब वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन कहलाएगा, दो और बस स्टेशन के नाम भी बदले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ के कई बस स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं. लखनऊ में आलमबाग का नाम बदलकर वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन कहलाएगा. चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन को भी नया नाम मिल गया है. आलमबाग बस टर्मिनल को कुछ दिनों बाद वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

चारबाग को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बस स्टेशन नाम दिया जाएगा, कैसरबाग को बेगम हजरत महल बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन को ठाकुर रोशन सिंह बस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. यूपी सरकार जल्दी इस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी. योगी सरकार पहले भी गोरखपुर समेत कई जगहों पर नामों को बदल चुकी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में 50 से ज्यादा वार्डों के नाम बदले थे. इसमें मियां बाजार का नाम माया बाजार और अली नगर का नाम आर्य नगर किया गया था. सिख बहुल मोहद्दीपुर वार्ड का नाम अब सरदार भगत सिंह नगर रखा गया था. पुर्दिलपुर वार्ड को विजय चौक का नाम दिया गया था. जनप्रिय विहार वार्ड का नाम भी बदला गया था. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां औऱ सरदार भगत सिंह के नाम पर तमाम वार्डों के नाम रखे गए थे.

कुछ दिनों पहले गोरखपुर जिले में नगरपालिका परिषद मुंडेरा बाजार का नाम भी बदला था. इसे चौरी चौरा नाम दिया गया था. देवरिया जिले का तेलिया अफगान गांव का नाम भी बदला था. इसे तेलिया शुक्ला नाम दिया  गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी की थी.