योगी सरकार लेगी ये बड़ा 'फैसला'- माफिया अतीक की कब्जाई 1-1 इंच जमीन असली मालिकों को होगी वापस!
लोगों की उन अवैध जमीनों को वापस दिलाने के लिए एक विशेष कमेटी बनाने की चर्चा की जा रही है. बीते चार दशक से अतीक और उसके गुर्गों ने अरबों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया था. कुछ जमीनें ऐसी भी थीं जो औने पौने दामों में खरीदी गई थी. ऐसी जमीनों की पहचान की जाएगी और उन्हें वापस करने का विचार किया जाएगा.
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने पिछले चार दशकों से अरबों रुपये की जमीनों पर अवैध कब्जा किया. जमीनों पर कब्जे के लिए किसी को धमकी दी तो किसी को रास्ते से ही हटा दिया. अब दोनों माफिया ब्रदर्स के खात्मे के बाद लोगों के बीच इंसाफ की आस जग गई है.
लोगों को लगने लगा है कि उनकी जमीनों पर से कब्जा हटेगा. सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर है कि अतीक अहमद ने जिन लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया था उन जमीनों को लोगों को वापस दिलाई जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सरकार विशेष कमेटी बना सकती है. अतीक की हत्या के बाद से ही बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार और प्रशासन ने कब्जे की जमीनों को लौटाने की फरियाद की है.
बता दें कि प्रयागराज के हड़प माफिया अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद अब उन लोगों में इंसाफ की आस जग गई है जिनकी पुश्तैनी जमीनों पर अतीक और उसके गुर्गों ने कब्जा कर रखा था. सूत्रों के मुताबिक, अतीक के कब्जे की जमीनों की योगी सरकार ने जांच करने का फैसला कर लिया है.
लोगों की उन अवैध जमीनों को वापस दिलाने के लिए एक विशेष कमेटी बनाने की चर्चा की जा रही है. बीते चार दशक से अतीक और उसके गुर्गों ने अरबों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया था. कुछ जमीनें ऐसी भी थीं जो औने पौने दामों में खरीदी गई थी. ऐसी जमीनों की पहचान की जाएगी और उन्हें वापस करने का विचार किया जाएगा.
सिर्फ जयश्री कुशवाहा ही नहीं, अतीक और उसके गुर्गों ने कई लोगों पर अपना कहर बरपाया था. यही वजह है कि अतीक और उसके भाई अशरफ के खत्म होते ही लोगों ने राहत की सांस ली थी. इतना ही नहीं, अतीक ने अवैध कब्जे की जमीनों पर एक माइनॉरिटी टाउनशिप बनाने की शुरुआत की थी. ये जमीनें भी अतीक गैंग ने कमजोर लोगों को डरा धमकाकर कब्जा की थीं.
अतीक के कब्जे वाले गुनाहों की गवाही वहां के तत्कालीन आईजी आरके चतुर्वेदी भी देते हैं. जब एक जमीन पर कब्जे को लेकर अतीक उन्हें धमकाने चला आया था. अतीक की हड़प नीति के पीड़ित सैकड़ों में हैं. जो अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगे हैं. उन्हें उम्मीद है कि योगी सरकार अब उनके साथ इंसाफ करेगी और उनकी जमीनें फिर से वापस मिल पाएंगी.