इस चार लाख रूपये किलो के आम के बारे में जान कर हैरान रह जाओगे, देखिये वीडियो
दुनिया के सबसे महंगे आम का दर्जा जापानी आम की एक किस्म को मिला हुआ है. ताईयो नो तामागो (taiyo no tamago) नाम का ये आम वहां के मियाजारी प्रांत में पैदा होता है. इस आम में मिठास के साथ अन्नास और नारियल का हल्का सा स्वाद भी आता है. इसे एक खास तरीके से तैयार करते हैं. इसकी कीमत भी इसके स्वाद जितनी बढ़ी-चढ़ी है.
भारत के सबसे महंगे आम की बात करें तो अल्फांसो या हापुस आम सबसे महंगा है. इसे इतना स्वादिष्ट मानते हैं कि स्वर्गबूटी भी कहते हैं. लगभग 300 ग्राम तक वजनी ये आम काफी मीठा और शानदार सुगंध लिए होता है. इसे जीआई टैग भी मिल चुका है और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी भारी मांग है.
और भी ज्यादा रोचक जानकारी के लिए वीडियो देखे
यूरोप और जापान में हमेशा से इसकी डिमांड रही तो अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अलफांसो की पूछ बढ़ने लगी है.
दुनिया के सबसे महंगे आम का दर्जा जापानी आम की एक किस्म को मिला हुआ है. ताईयो नो तामागो (taiyo no tamago) नाम का ये आम वहां के मियाजारी प्रांत में पैदा होता है. इस आम में मिठास के साथ अन्नास और नारियल का हल्का सा स्वाद भी आता है. इसे एक खास तरीके से तैयार करते हैं. इसकी कीमत भी इसके स्वाद जितनी बढ़ी-चढ़ी है.
और भी ज्यादा रोचक जानकारी के लिए वीडियो देखे
ये मार्केट में फलों की दुकानों पर नहीं मिलता, बल्कि इसकी बोली लगती है. नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत देने वाले के हाथ ये फल लगता है. जैसे साल 2017 में दो आमों की कीमत लगभग 2 लाख 72 हजार रुपए थी. यहां ये भी जान लें कि एक आम लगभग 350 ग्राम का होता है. यानी एक किलो से भी कम आम के लिए पौने 3 लाख रुपए दिए गए थे. इस साल पता चला है की यह आम लगभग ४ लाख रुपयों के बराबर बिक रहा है.
और भी ज्यादा रोचक जानकारी के लिए वीडियो देखे
आखिर इस आम की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है, तो आपको बता दें कि इसे उगाने में बेहद ही सावधानी बरती जाती है। जापानी किसान प्रत्येक आम को एक छोटे जाल के साथ घेरते हैं, जो सूरज की रोशनी को सभी कोणों पर त्वचा को हिट करने की अनुमति देता है (यह एक समान, रूबी-लाल रंग देता है) और पेड़ से फल को नीचे गिरने नहीं देता है।
और भी ज्यादा रोचक जानकारी के लिए वीडियो देखे
जब आम पूरी तरह पककर तैयार हो जाते हैं, तो ये अपने आम ही जाल में गिरकर अटक जाते हैं, जिसे निकालकर ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है।
#ताईयोनोतामागो #taiyonotamago #taiyonotamagomango #मियाजारी #miajarimango #अल्फांसो #Alfonso #हापुस #स्वर्गबूटी #एगऑफदसन #EggofSun #विश्वकासबसेमंहगाआम #दुनियाकासबसेमंहगाआम #Mostexpensivemango #WorldsmostExpensiveMango #Mostexpensivemangoofsworld