तुम्हारे पिता को हार्टअटैक आया है, कुंडी खोलो- फिर सपा कार्यकर्ता के यहाँ पड़ी डकैती, वारदात से दहला इलाका
श्रवण के बेटे कुलदीप-उनकी बहू अनु से कहा कि तुम्हारे पापा को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद कुलदीप जैसे ही नीचे उतरकर आया बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया। 0 मिनट में बदमाश 8 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी लगते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ के गंगानगर में मवाना रोड स्थित अमन विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह 5.10 बजे दो कारों में आए आठ बदमाशों ने सपा कार्यकर्ता श्रवण चौधरी के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने श्रवण और उनके पुत्र-पुत्रवधू को बंधक बनाकर पीटा और करीब 30 लाख रुपये की डकैती डाली।
गन प्वाइंट पर लेकर परिवार को बंधक बनाया, मारपीट भी की। 30 मिनट में बदमाश 8 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी लगते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा कर आक्रोश जताया। एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स पहुंचा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद तीन लोग शक के आधार पर हिरासत में लिए गए।
अमन विहार कॉलोनी में श्रवण चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी मवाना रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। बदमाश सोमवार रात में ही मेन गेट से अंदर घुसे और नीचे वाले हिस्से में सुबह तक छिपे रहे। श्रवण अपने परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं जहां जीने पर ताला लगा हुआ था। इसलिए बदमाशों ने सुबह तक का इंतजार किया। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे जैसे ही श्रवण नीचे उतरकर आए और लाइट जलाई तो बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया।
इसके बाद 2 बदमाश पहली मंजिल पर पहुंचे। श्रवण के बेटे कुलदीप-उनकी बहू अनु से कहा कि तुम्हारे पापा को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद कुलदीप जैसे ही नीचे उतरकर आया बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया। इसके बाद बदमाश श्रवण और उनके बेटे कुलदीप को ऊपर लेकर पहुंचे। यहां बदमाशों ने श्रवण, कुलदीप व उसकी बहू अनु के हाथ पैर बांध दिए।
उन्होंने श्रवण कुमार की बहू से पूछा कि जेवर कहां रखे हैं। चाबियां कहां हैं? करीब 30 मिनट में ही बदमाशों ने पूरे घर की आलमारियां देख लीं। उन्होंने जेवर और नगद इकट्ठा किया। घर से ही मिले एक बैग में रखकर भाग निकले। उन्होंने परिवार को धमकी भी दी कि ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई, तो जान से जाओगे। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। बाद में बदमाश धमकी देकर बाहर से कुंडी लगाकर चले गए। किसी तरह बंधन मुक्त होने के बाद श्रवण चौधरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे।
बता दे कि सपा नेता श्रवण किठौर विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के करीबी हैं। जानकारी पर गंगा नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। सपा नेता ने बताया कि घर में रखे 8 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात बदमाश ले गए हैं। पुलिस ने आस-पास में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार डकैती की वारदात में किसी नजदीकी पर शक है। उसे घर के बारे में सारी जानकारी पहले से थी। श्रवण के यहां चार-पांच कर्मचारी काम करते हैं। उनसे भी जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया है।