दुलहन ने किया शादी से इंकार बोली- 'बारात लाये हो खाना खाओ जयमाला डाल दी अब घर जाओ'

लड़की का कहाना था कि वरमाला इसलिए डाल दिया था कि बारातियों के सामने दूल्‍हे पक्ष की नाक न कटे और बाराती वापस चले जाएं, लेकिन इनके साथ में सात फेरे नहीं लूंगी. बारात लेकर आए हो खाना खाओ जयमाला भी डाल दी अब घर जाओ. 

दुलहन ने किया शादी से इंकार बोली- 'बारात लाये हो खाना खाओ जयमाला डाल दी अब घर जाओ'

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर में शादी की एक अजीबो-गरीब  घटना सामने आई है. यहां एक मैरिज हॉल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. वरमाला के बाद अचानक दुल्‍हन ने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़के पक्ष को बैरंग लौटना पड़ गया. 
दरअसल, अकबरपुर के शंकर दयाल नगर की एक युवती की शादी चौबेपुर के एक गांव में रहने वाले पुलिस विभाग के एक सिपाही से तय हुई थी. 27 को दोनों को विवाह होना तय हुआ था. समारोह अकबरपुर के मैरिज लॉन में आयोजित किया गया. सोमवार को दूल्हा बारातियों और बैंड बाजे के साथ मैरिज लॉन पहुंचा. इस दौरान द्वारचार की पूजा हुई. 


द्वारचार की पूजा के बाद वारमाला की रस्‍म अदा की गई. बकायदे दूल्‍हा और दुल्‍हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इसी बीच दुल्‍हन के पिता को बेटी के कोर्ट मैरिज की बात का पता चल गया. लड़की के पिता ने लड़के वालों से ये बात बताई तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. 
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. उधर, लड़की वारमाला के बाद सिपाही के साथ सात फेरे लेने का तैयार नहीं हुई. युवती का कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी है. लड़की का कहाना था कि वरमाला इसलिए डाल दिया था कि बारातियों के सामने दूल्‍हे पक्ष की नाक न कटे और बाराती वापस चले जाएं, लेकिन इनके साथ में सात फेरे नहीं लूंगी. बारात लेकर आए हो खाना खाओ जयमाला भी डाल दी अब घर जाओ. 
इसके बाद पुलिस ने लड़की के प्रेमी को बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में लड़की ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए और प्रेमी के घर लखनऊ रवाना हो गई. वहीं, सिपाही अपनी बारात बैरंग लेकर लौट गया.