बिन बुलाए बारात में शामिल होना पड़ा महंगा, MBA के स्टूडेंट से बारातियों ने धुलवाए बर्तन
भोपाल में एक शादी समारोह में बिना इनविटेशन पहुंचे एक MBA स्टूडेंट से बर्तन धुलवाए गए। यह सजा उसे फ्री में खाना खाने पर मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले पर भी कार्रवाई की मांग भी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से की गई है।
आपने फिल्मो में देखा होगा कि कैसे कुछ दोस्त एक शादी में बिन बुलाए खाना खाने पहुंच जाते है। जिस पर खूब हंगामा होता है। हालांकि ये सभी किसी तरह वहां से निकल लेते हैं। लेकिन भोपाल में हकीकत में ऐसा करना एक युवक को महंगा पड़ गया।
भोपाल में एक शादी समारोह में बिना इनविटेशन पहुंचे एक MBA स्टूडेंट से बर्तन धुलवाए गए। यह सजा उसे फ्री में खाना खाने पर मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले पर भी कार्रवाई की मांग भी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से की गई है।
दरअसल यहां एक शादी में बिन बुलाए खाना खाने पहुंचे युवक को बारात का स्वादिस्ट भोजन खाना महंगा पड़ गया। जब यह बात बरातियों को पता चली कि यह युवक बिन बुलाए ही बारातियों के साथ खाना खा रहा तो उन्होंने उसे बर्तन धोने की सजा दे दी। युवक द्वारा बर्तन धोए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
हालाँकि वीडियो भोपाल के किस मैरिज गार्डन का और कब का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो बुधवार को सामने आया। इसके बाद वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है। स्टूडेंट ने खुद को जबलपुर का निवासी होना बताया। भोपाल में वह एक प्राइवेट कॉलेज में एमबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वीडियो बनाने वाला शख्स युवक से सवाल-जवाब कर रहा था। इस दौरान पढ़ाई, काम और कहां का रहने वाला है आदि जानकारियां भी ले रहा है।
वीडियो में एक युवक बर्तन धो रहा है और वीडियो बना रहा शख्स उससे सवाल-जवाब कर रहा है। वह पूछ रहा है कि 'कैसा लग रहा है प्लेट धोकर'। इस पर युवक का जवाब था कि 'फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा'। इसके बाद शख्स युवक से जुड़ी उसकी जानकारियां हासिल करता है। युवक बताता है कि 'वह एमबीए कर रहा है और जबलपुर का रहने वाला है'।
वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि युवक अच्छा खाना खाने के लिए भोपाल के एक गार्डन में चल रही शादी में गया था, लेकिन पकड़ा गया। फिर उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।