दो बेटियों का बाप रचा रहा था दूसरी शादी, फिर हुई पहली पत्नी की एंट्री, और हुआ ये
पहली पत्नी और उसके भाइयों ने स्टेज पर हंगामा काट दिया. साथ ही दूल्हे के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने फरेबी दूल्हे और उसके मां-बाप को पुलिस के हवाले कर दिया.
उत्तर प्रदेश के एटा में धोखे से शादी रचाने वाले 2 बच्चों के बाप का झूठ उस समय सामने आ गया, जब उसकी पहली पत्नी और उसके भाइयों ने स्टेज पर हंगामा काट दिया. साथ ही दूल्हे के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने फरेबी दूल्हे और उसके मां-बाप को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दूल्हे को जेल भेज दिया है और मौका पाकर थाने से फरार हुए परिजनों की तलाश तेज कर दी है.
दरअसल, एटा में दूसरी शादी रचाने आये कपिंजल यादव निवासी पट्टी हरनाम सिंह सियाना बुलंदशहर की पहली शादी कासगंज निवासी श्वेता यादव के साथ 18 अप्रैल 2012 को बड़ी धूमधाम से हुई थी. श्वेता के पिता ने शादी में दिल खोल कर खर्च किया था और 20 लाख रुपये भी दिए थे. कपिंजल को पहली पत्नी श्वेता से दो पुत्रियां भी हैं. दो बेटियों के बाद अचानक कम्पिजल और उसके परिवार का व्यवहार बदल गया, फिर श्वेता अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके आ गई.
पत्नी श्वेता के कासगंज जाते ही कपिंजल और उसके परिजनों ने एटा में शादी तय कर दी. कपिंजल 15 मार्च को बड़ी धूमधाम से बारात लेकर दाखिनी रिसॉर्ट पहुंच गया. देर शाम तक विवाह की सारी रस्में बड़े आराम से पूरी हो रही थी, लेकिन जयमाला के दौरान स्टेज पर पहली पत्नी श्वेता और उसके भाई ने शादी का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही दूल्हे कपिंजल के साथ मारपीट की और जालसाज दूल्हे का सारा खेल बिगाड़ दिया.
पूरे मामाले की जानकारी होते ही दुल्हन और उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गयी. फर्जीवाड़ा कर शादी रचाने आये कपिंजल से दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. इस पूरी जालसाजी से दुखी दुल्हन के पिता ने पुलिस को बुला कर दूल्हे और उसके परिजनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं पहली पत्नी श्वेता के भाई मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कम्पिजल और उसके परिजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जालसाज दूल्हे को जेल भेज दिया और वहीं मौका देखकर थाने नौ दो ग्यारह हुए परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.