प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षियों पर किया कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपनी बात की सिर्फ एक लाइन में ही विपक्षियों पर गहरी चोट कर गए। उनका इशारा मुख्य रूप से प्रमुख कांग्रेस की ओर था, जिसने 2014 से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों को जोड़कर केंद्र की सत्ता हासिल की थी।  प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षियों पर किया कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षियों पर किया कड़ा प्रहार

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान आया है मोदी ने परोक्ष रूप से विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस और सहयोगियो पर करार निशाना साधते हुए कहा कि 
जो देश भर में बिखर रहे, वो उत्तराखंड को निखार नहीं सकते। 

ऐसा कहकर उन्होंने देश भर में बिखर रहे यूपीए के गठबंधन सहयोगियों की ओर इशारा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपनी बात की सिर्फ एक लाइन में ही विपक्षियों पर गहरी चोट कर गए। उनका इशारा मुख्य रूप से प्रमुख कांग्रेस की ओर था, जिसने 2014 से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों को जोड़कर केंद्र की सत्ता हासिल की थी। 
2014 के बाद हुए केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब दलों को जोड़ने की यह कवायद लगातार नाकाम हो रही है। 

पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर सवाल उठा दिए थे। 

कुछ वरिष्ठ राजनीतिक जानकारों का ऐसा मानना है कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ तैयार किए जा रहे वैकल्पिक गठबंधन और यूपीए के बिखराव की ओर इशारा किया।