बेहद रोमांचक मैचमें पाकिस्तान की जबरदस्त हार T-20 World Cup
cricket, t-20, semifinal,
दुबई में खेले गए इस साल के T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रौंद कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुँचा।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर पहले ही 177 रन बना कर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान को मात दी थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान को मात दी थी. कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. मैथ्यू वेड 41 और मार्कस स्टोइनिस 40 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड वॉर्नर ने 49 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 81 रनों की अविजित साझेदार की.
कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है.
अब ऑस्ट्रेलिया के मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।