दिल्ली के लोगों को लगा बिजली का जोरदार झटका, 10 फीसदी तक होगा दामों में इजाफा?
दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बिजली महंगी हो सकती है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दी है.
दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी.
सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया.
बता दे पिछले साल भी पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (PPAC) में जून माह के मध्य में 4 फीसदी का इजाफा किया। बिजली अधिकारियों का कहना है कि बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग (DERC) से मंजूरी मिलने के बाद कोयले और अन्य ईंधनों के दामों में बढ़ोतरी के कारण हो रहे घाटे को कम करने के लिए ये फैसला लिया।