बैंक के सर्विलांस सिस्टम ने चोरो के मंसूबों पर इस तरह फेरा पानी, JCB से ATM उखाड़कर ले जा रहे थे चोर

चोरों ने जेसीबी का उपयोग करके द साउथ इंडियन बैंक से एटीएम लेकर भागने की कोशिश की, जिसे पदुबिद्रे में चोरी कर लिया गया था. हालांकि उनकी योजना उस समय विफल हो गईं जब बैंक के सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम ने एटीएम से छेड़छाड़ होते ही अधिकारियों को सचेत कर दिया.

बैंक के सर्विलांस सिस्टम ने चोरो के मंसूबों पर इस तरह फेरा पानी, JCB से ATM उखाड़कर ले जा रहे थे चोर

आपने एटीएम से चोरी, धोखाधड़ी या एटीएम काटकर कैश की चोरी के कई मामले सुने होंगे, लेकिन कर्नाटक के मैंगलौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने जेसीबी से एटीएम को उखाड़कर ले जाने की कोशिश की. यह घटना मैंगलोर के बाहरी इलाके, सूरतकल के इड्ड्या के पास हुई.

यहां अपराधियों ने चुराकर लाई गई जेसीबी का उपयोग करके एटीएम को लूटने की कोशिश की लेकिन सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम ने चोरी के इस प्रयास को विफल कर दिया. घटना कल देर रात विद्यादायिनी स्कूल के पास की है.

चोरों ने जेसीबी का उपयोग करके द साउथ इंडियन बैंक से एटीएम लेकर भागने की कोशिश की, जिसे पदुबिद्रे में चोरी कर लिया गया था. हालांकि उनकी योजना उस समय विफल हो गईं जब बैंक के सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम ने एटीएम से छेड़छाड़ होते ही अधिकारियों को सचेत कर दिया.

सर्विलांस सिस्टम के कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और तुरंत सूरतकल पुलिस को सूचित किया. जब पुलिसकर्मी उस जगह पर पहुंचेतो बदमाश चोरी की जेसीबी को वहीं छोड़कर मौके से भाग गए.

अपराधियों ने उस एटीएम को चुराने का प्रयास किया था जिसमें 3.5 लाख रुपये की नकदी थी. शुक्र है कि पुलिस के समय पर पहुंचने के कारण उनकी योजना विफल हो गई. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से मिले बहुमूल्य सबूतों के आधार पर गहन जांच शुरू कर दी है.घटना के संबंध में सूरतकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

इसी तरह का मामला पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली से भी सामने आया था. यहां जेसीबी से कैश मशीन को उखाड़ने की कोशिश की गई थी. चोर यहां चोरी की जेसीबी मशीन से एटीएम उखाड़कर ले गए. कैश बॉक्स नहीं टूटा तो वह एटीएम छोड़कर भाग गए. एटीएम मशीन में रखे 27 लाख रुपये सुरक्षित निकले.