अनोखा: सड़क के ट्रैफिक जाम में फंस गई ट्रेन, वीडियो हुआ Viral: देख के आप भी कहेंगे, ये क्या हो रहा है
क्या कभी आपने सुना है कि कोई ट्रेन भी ट्रैफिक जाम में फंस गई हो. शायद नहीं सुना होगा. लेकिन, यूपी के बनारस में यह कारनामा भी हो गया है. बनारस में एक रेलवे क्रॉसिंग पर बहुत गाडियों की लंबी लाइन लग गई.
क्या कभी आपने सुना है कि कोई ट्रेन भी ट्रैफिक जाम में फंस गई हो. शायद नहीं सुना होगा. लेकिन, यूपी के बनारस में यह कारनामा भी हो गया है. बनारस में एक रेलवे क्रॉसिंग पर बहुत गाडियों की लंबी लाइन लग गई.
इतने में वहां ट्रेन भी आ गई. लेकिन, रेलवे ट्रैक पार कर रही कारों की वजह से लोको पायलट को ट्रेन को रोकना पड़ा. ट्रेन को कई देर तक जाने के लिए रास्ता नहीं मिला और मजबूरन ट्रेन को ट्रैफिक जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा.
बता दे कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में एक मालगाड़ी पटरी पर देखी जा सकती है। इंजन लगातार प्रेशर हॉर्न बजा रहा है। मगर, जाम में फंसे लोग कार और बाइक लेकर ट्रेन से पहले निकलने की जद्दोजहद करते दिखे।
क्रॉसिंग तो दिख रही है, लेकिन यहां कोई गेट नहीं था। क्रॉसिंग पर आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइनें लगीं हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन खड़ी है और जाम के हटने का इंतजार कर रही है। ट्रेन का लोको पायलट बार-बार हॉर्न बजाकर जाम में खड़े लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का एक जवान वहां आता है, तो हाथ से इशारा करके जाम खुलवाने का प्रयास करने लगता है। ट्रेन की ओर भी इशारा करता है। बस, अभी जाम खुलवा रहे हैं। दैनिक भास्कर को ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से पता चला कि ये हेड कॉन्स्टेबल ब्रजेश कुमार हैं। सामने आया कि ये वीडियो 10 अगस्त का है। 13 अगस्त को इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसके बाद लगातार लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पढ़िए यूजर्स के मज़ेदार कमैंट्स -
'ई हौ बनारस का जाम। यहां ट्रेन को भी निकलने में सोचना पड़ता है।'
'ऐसा केवल भारत में ही संभव है।'
'ट्रेन का चालान काटिए।' 'ट्रेन के लिए ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल कर देनी चाहिए।'
'मैंने पहली बार देखा कि ट्रैफिक पुलिस ट्रेन का रास्ता क्लियर करा रहा है।'
'ये है मंडुआडीह। ट्रेन FCI गोदाम से निकलती है और हमेशा जाम में फंस जाती है।'
ट्रेन का यह वीडियो बनारस स्टेशन के पास का है। यह ट्रैक बनारस रेल इंजन कारखाना की ओर जाता है। यहां पर FCI का गोदाम भी है। बताया जा रहा है कि वहां से ट्रेन निकल रही थी। कुछ दूर चलने के बाद बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर भयानक जाम लगा था। ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। ट्रेन खड़ी रही और गाड़ियां पास होती रहीं।
FCI लेन पर पड़ने वाले इस क्रॉसिंग से कभी-कभार ही कोई ट्रेन गुजरती है। इसलिए, यहां पर फाटक नहीं है। ट्रेन काफी धीमी स्पीड से यहां से निकलती है। ट्रैफिक पुलिस के जवान और रेलवे के कर्मचारियों को लगाकर ट्रेन को पास कराया जाता है। उस समय इस रोड पर इतना जाम लगा था कि पूरा क्रॉसिंग ब्लॉक हो गया था।