Twin Tower Demolition- ट्विन टावर ब्लास्ट के द्वारा हुआ जमींदोज़

अभी अभी नोए़डा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर आज दोपहर ठीक 2:30 बजे जमींदोज कर दिया गया. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टावर में 3500 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर जमींदोज किया गया. तेज़ धमाके के साथ धूल का गुबार बहुत दूर तक गया, भारत में इस तरह से बिल्डिंग डेमोलिशन की यह पहला मौका है.

Twin Tower Demolition-  ट्विन टावर ब्लास्ट के द्वारा हुआ जमींदोज़

अभी अभी नोए़डा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर आज दोपहर ठीक 2:30 बजे जमींदोज कर दिया गया. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टावर में 3500 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर जमींदोज किया गया. तेज़ धमाके के साथ धूल का गुबार बहुत दूर तक गया, भारत में इस तरह से बिल्डिंग डेमोलिशन की यह पहला मौका है. 

बता दे इससे पहले ट्विन टावर गिरने से पहले सुपरटेक कंपनी का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि 2009 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा टावरों को मंजूरी दी गई थी. नोएडा प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया है और दोनों टावरों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए.

बयान में आगे कहा गया कि हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को ध्वस्त का काम सौंपा है, जिनके पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है. हमने करीब 70000 से अधिक लोगों को फ्लैट्स तैयार करके दे दिए हैं, बाकि के लोगों को भी निर्धारित समय से दे दिए जाएंगे। हम अपने सभी घर खरीदारों को आश्वस्त करते हैं कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते किसी अन्य चल रही परियोजना प्रभावित नहीं होगी, परियोजनाएं जारी रहेंगी। हम निर्धारित समय में र्माण पूरा कर आवंटियों को फ्लैट वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

ट्विन टावर के ब्लास्ट के कारण दोपहर करीब दो से तीन बजे तक एक्सप्रेसवे बंद रहेगा। अति आवश्यक हो तो ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा ट्विन टावर के आसपास के बंद रास्तों और डायवर्जन की जानकारी के लिए गूगल मैप को भी अपडेट कर दिया गया है।