यूपी में पहले चरण का मतदान समाप्त, ईवीएम की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव था । लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में मतदान हुई । सुबह सात बजे से वोटिंग जारी थी । बूथों पर मतदातओं की लंबी लाइन लगी थी ।
UP Nikay Chunav 2023 1st Phase Polling: यूपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत आज राज्य के 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश के कुल 17 में से 10 नगर निगमों में मतदाताओं ने मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की. मेयर के अलावा नगर पंचायत और नगरपालिकाओं के लिए भी मतदान समाप्त हो गया है. कहीं- कहीं मामूली झड़प और मारपीट की घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. UP नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है। नौ मण्डलों के 37 जिलों में हुए मतदान में शहरी वोटरों की उदासीनता से 50 प्रतिशत से भी कम मतदान रिकॉर्ड किया गया है वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायतें आम रहीं। चंदौली में एक वार्ड में भाजपा प्रत्याशी का ही नाम बैलेट पेपर से गायब रहने पर हंगाम हुआ। सबसे ज्यादा सहारनपुर और सबसे कम मतदान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि अभी अंतिम मतदान प्रतिशत आना बाकि है। कुछ स्थानों पर शाम छह बजे के बाद तक लोग लाइन में लगे थे। ऐसे में कुछ मतदान प्रतिशत बढ़ भी सकता है। पहले चरण में 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायत के लिए वोटिंग हुई है। मैनपुरी में बूथ पर मारपीट और हंगामा हुआ। अमरोहा में फर्जी वोटिंग के विरोध में पथराव हुआ। हंगामे और पथराव में 12 लोग घायल हो गए। वाराणसी में वोटरों को साड़ी बांटने का आरोप लगा और हंगामा मचा।
यूपी निकाय चुनाव: शाम छह बजे तक वाराणसी में 40 फीसदी मतदान : वाराणसी के नरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर गुरुवार की शाम दो फर्जी मतदान करने पहुंचे। पकड़े गए युवक को लेकर सपा और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की मदद से सभी को खदेड़ कर भगाया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे।
वाराणसी नगर निगम में शाम छह बजे तक कुल मतदान 40.42 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं गंगापुर नगर पंचायत में शाम छह बजे तक कुल 78.54 प्रतिशत वोट पड़े।
यूपी निकाय चुनाव: शाम 5 बजे तक लखनऊ में 48 फीसदी मतदान:
लखनऊ में भाजपा की मेयर उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल और पार्षद उम्मीदवार दीपक सोनकर गुरुवार को लाटूश रोड स्थित विद्यंत कॉलेज पोलिंग स्टेशन पहुंचे तो यहां फर्जी बीएलओ बनकर 2 लोग वोट डलवा रहे थे। यह लोग अंदर कक्ष तक आ का जा रहे थे। सुषमा खर्कवाल ने जब पूछताछ की तब पता चला कि यह फर्जी हैं। बाद में पीठासीन अधिकारी ने कहा कि यह लोग उनके जानने वाले हैं। दोनों फर्जी बीएलओ फर्जी पास लगाए हुए थे।
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक लखनऊ में कुल 48.25 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर निगम के लिए 34.31 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं नगर पंचायतों में 62.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
यूपी निकाय चुनाव में लखीमपुर में पांच बजे तक पड़े 52.17 प्रतिशत वोट:
यूपी नगर निकाय के पहले चरण में शाम के पांच बजे तक लखीमपुर में कुल 52.17 प्रतिशत मतदान हुए। जिसमें लखीमपुर नगर पालिका में 40.42 प्रतिशत, गोला नगर पालिका में 40.42 प्रतिशत, मोहम्मदी नगर पालिका में 63.20 प्रतिशत पलिया नगर पालिका में 54.35 प्रतिशत वोट पड़े।
यूपी निकाय चुनाव मुरादाबाद: में बीएलओ से भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, गड़बड़ी का लगाया आरोप
यूपी निकाय चुनाव के दौरान मुरादाबाद के टाउन हाल में भाजपा कार्यकर्ता बीएलओ पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। उन पर मारपीट के भी आरोप लगे। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया। कोरोना संक्रमण के बीच हुए चुनाव में मुरादाबाद में 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। मतगणना में 1800 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यूपी निकाय चुनाव: बलरामपुर में 54, गोंडा में 61 और सीतापुर में 52 फीसदी मतदान:
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक लखनऊ नगर निगम 34.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बलरामपुर में 54.70 प्रतिशत, गोंडा में 61.42 प्रतिशत, बहराइच में 49.96 प्रतिशत, श्रावस्ती में 58.66 प्रतिशत, सीतापुर में 52.48 प्रतिशत और रायबरेली में 48.61 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
यूपी निकाय चुनाव: शाम पांच बजे तक गोरखपुर नगर निगम में 35 फीसदी मतदान:
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक गोरखपुर नगर निगम में 35.04 प्रतिशत मतदान हुए। वहीं गोरखपुर नगर पंचायत में 57.42 प्रतिशत, देवरिया में 57.42 प्रतिशत, कुशीनगर में 57.24 प्रतिशत और महाराजगंज में 62.13 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
बहराइच: आठ नगर निकायों में दोपहर 1 बजे तक 34.60 प्रतिशत मतदान हुआ
बहराइच के आठ नगर निकायों में दोपहर 1 बजे तक 34.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कौशांबी में निकाय चुनाव: कौशांबी में बारिश ने थामी वोटिंग की रफ्तार
जिले में रुक-रुककर हो रही है बारिश
बारिश से मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा शाम 5 बजे तक हुई 39.09% वोटींग
अन्य जगहों के चुनाव प्रतिशत:
गोरखपुर में 35%,
रामपुर 47.42%
फिरोजाबाद 50.06%
आगरा 50.19 %
बिजनौर 55 %
गाजीपुर 53.38% ,सीतापुर में 52.48% मतदान ,
मुज़फ्फरनगर में 53.01% मतदान ,
गोंडा नगर पालिका परिषद में 50.09% ,सीतापुर 3:00 बजे तक 44.46 % मतदान,
कुशीनगर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 47.36%
मैनपुरी में 3 बजे तक 49.25% मतदान
अमरोहा में 3 बजे तक 61.59 % मतदान
संभल में 3 बजे तक 47.60 प्रतिशत मतदान, जौनपुर की तीन नगर पालिका व 9 नगर पंचायत में 3 बजे तक 40.79% मतदान हुआ.