मैदान में बहस के बाद विराट-गंभीर पर BCCI की सख्त कार्रवाई, नहीं बख्शा गया ये अफगान खिलाड़ी

मैदान में बहस के बाद विराट-गंभीर पर BCCI की सख्त कार्रवाई, नहीं बख्शा गया ये अफगान खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार को खेले गए IPL मैच के दौरान लखनऊ का इकाना स्टेडियम जंग के मैदान में तब्दील हो गया. महज 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला एक युवा क्रिकेटर 75 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ बुरी तरह भिड़ गया. अफगानिस्तान का एक युवा क्रिकेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ IPL मैच में अपनी तमीज भूल गया और 75 इंटरनेशनल शतक लगाने  वाले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ऐसी हरकत कर दी जो भारतीय फैंस को गुस्से से भर देगी. बता दें कि अफगानिस्तान के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इसी साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया है. नवीन उल हक ने अभी तक IPL 2023 के 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. हुआ यूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और नवीन उल हक के बीच में कहासुनी हुई, जिसके बाद इस मामले में विराट कोहली भी कूद पड़े. मैदान पर इसके बाद कई देर तक विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच में बहसबाजी देखने को मिली है. मजबूर होकर अंपायरों ने फिर बीच बचाव किया. सिर्फ इतना ही नहीं मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान नवीन उल हक एक बार फिर विराट कोहली के साथ भिड़ गए. हाथ मिलाने के दौरान विराट कोहली के हाथ को झटका भी मारा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नवीन उल हक ने मैच के बाद विराट कोहली के साथ बदतमीजी की.

मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। बाद में कोहली को एलएसजी कप्तान केएल राहुल से बात करते भी देखा गया।

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच काफी विवादित रहा। आरसीबी की टीम ने यह मैच 18 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आक्रामक अंदाज में नजर आए। मैच के दौरान उनकी नवीन उल हक के साथ बहस हुई और मुकाबला खत्म होने के बाद वह गौतम गंभीर से भी भिड़ गए। इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया “लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया है।"

इसी मीडिया रिलीज में आगे बताया गया “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो के अपराध को स्वीकार किया है।"

एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान, नवीन उल हक और कोहली आपस में भिड़ गए थे। आईपीएल की मीडिया रिलीज में लिखा गया। “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारत रत्न अटल बिहारी के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है।" 

 गंभीर और कोहली की पूरी मैच फीस काट ली गई है, जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।