बार बार बनते हुए काम बिगड़ते है- कही आप पितृ दोष से ग्रसित तो नहीं, जानिए पितृदोष क्या होते है, पितृदोष ऋण

हमारे ऊपर मुख्य रूप से 5 ऋण होते हैं जिनका कर्म न करने, ऋण न चुकाने पर, हमें निश्चित रूप से पितृ दोष श्राप मिलता है ,ये ऋण हैं : मातृ ऋण ,पितृ ऋण ,मनुष्य ऋण ,देव ऋण और ऋषि ऋण। लेकिन नयी पीढ़ी ने उपरोक्त ऋण चुकाने का कार्य बिलकुल छोड़ दिया है इसी कारण से नित नयी समस्याए आ रही है

प्रत्येक सनातन हिन्दू परम्परा के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक रहस्य छिपा हुआ है, इन रहस्यों को प्रकट करने का कार्य का प्रयास हम कर रहे है । पितृ गण हमारे पूर्वज हैं जिनका ऋण हमारे ऊपर है । पितृ दोष एक अदृश्य बाधा है .ये बाधा पितरों द्वारा रुष्ट होने के कारण होती है पितरों के रुष्ट होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। श्राद्ध पक्ष पितरों को प्रसन्न करने का एक उत्सव है। यह वह अवसर होता है जब हम खीर-पूड़ी आदि पकवान बनाकर उसका भोग अपने पितरों को अर्पित करते हैं जिससे तृप्त होकर पितृ हमें आशीर्वाद देते हैं।

वीडियो में पूरी जानकारी दी है देखिये और जानिए

हमारे ऊपर मुख्य रूप से 5 ऋण होते हैं जिनका कर्म न करने, ऋण न चुकाने पर, हमें निश्चित रूप से पितृ दोष श्राप मिलता है ,ये ऋण हैं : मातृ ऋण ,पितृ ऋण ,मनुष्य ऋण ,देव ऋण और ऋषि ऋण।

लेकिन नयी पीढ़ी ने उपरोक्त ऋण चुकाने का कार्य बिलकुल छोड़ दिया है इसी कारण से नित नयी समस्याए आ रही है

वीडियो में पूरी जानकारी दी है देखिये और जानिए

देखिये जानिए और हमसे पूछिए अपने प्रश्न, बड़ो की छत्रछाया, हमारी संस्कृति और संस्कार बोझ नही हैं।बल्कि, हमारा सुरक्षा कवच है।

#पितृदोष #पितृदोषकेकारण #क्योंहोताहैपितृदोष #क्याहोताहैमातृऋण #क्याहोताहैपितृऋण #क्याहोताहैदेवऋण #क्याहोताहैऋषिऋण #क्याहोताहैमनुष्यऋण #shradhpaksha #shradhpakshakabsehai #shradhpakshajankaari #shradhpaksha2022 #importanceofcrowinshradh #specailonshradhpaksh