महाराष्ट्र से बड़ी खबर - उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
फेसबुक लाइव के जरिये शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया। जल्द ही नयी सरकार का गठन। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
अभी अभी फेसबुक लाइव के जरिये शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया। जल्द ही नयी सरकार का गठन। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
इसी के साथ राज्य में चल रहा सत्ता का विवाद थम गया।
शिवसेना प्रमुख ने फेसबुक लाइव कर इस्तीफे का ऐलान किया. उद्धव ने सीएम के साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा का ऐलान कर दिया है. उद्धव ने कहा कि जिनको बहुत कुछ दिया उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया और जिन्हें कुछ नहीं दिया वो अब भी हमारे साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि बागियों को नाराजगी किस बात की है? मुझे मुख्यमंत्री का पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है. मैं पिछले बुधवार को वर्षा से ‘मातोश्री’ आ गया था. मैं आज मुख्यमंत्री पद छोड़ रहा हूं.