विधान परिषद् चुनाव में अपर्णा यादव को नहीं मिला टिकट, केशव मौर्या समेत 7 मंत्रियो को मिला टिकट
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए, भारतीय जनता पार्टी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य और चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत 7 मंत्रियों को टिकट दिया है।
बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को टिकट दिया है।
कयास लगाए जा रहे थे कि उस समय अपर्णा को विधानसभा का टिकट देने से बीजेपी कतरा रही है क्योंकि अगर वो टिकट देती है तो अखिलेश यादव अपने उपर लगे परिवारवाद के आरोपों से बच जाएंगे और संदेश ये जाएगा कि 2017 में अखिलेश ने अपर्णा को टिकट दिया था लेकिन इस बार नहीं दिया इसलिए वो बीजेपी से टिकट लेने पहुंच गई. जनता के बीच ये संदेश पहुंचाने में सफल हो जाएंगे कि वो इस बार नई सपा है और इसमें परिवार की जगह कार्यकर्ता को तरजीह दी जाती है। यह सोचा गया था कि सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव को विधान परिषद् भेजा जायेगा लेकिन ऐसा हुवा नहीं। कुछ समय पहले संपन्न हुए एमएलसी चुनाव और अभी होने वाले चुनाव में भी अपर्णा को टिकट नहीं मिला।